मेहरासर चाचेरा | स्वास्थ्य एव चिकित्सया मन्त्री राजेंद्र राठौड़ का गाँव मेहरासर चाचेरा में ग्रामवासी स्वागत करते हुए। राजेन्द्र राठौड़ चिकित्सया मन्त्री बनने के बाद आज मेहरासर चाचेरा पहुचे। गाँव के लोगो ने राजेंद्र जी का स्वागत किया। इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने गाँव के सभी लोगो से मंत्री राजेंद्र जी राठौड़ का परिचय करवाया व माला पहना कर राजेंद्र राठौड़ का स्वागत करवाया गया । मेहरासर चाचेरा के ग्रामवासियो ने राजेंद्र राठौड़ से स्वास्थ्य केन्द्र क्रमोनत करने कि माँग कि तो राजेंद्र जी ने आसवासन दिया कि जल्द ही आप को स्वास्थ्य केन्द्र मिलेगा व अन्य जो भी गाँव में समस्या है उन का निवारण हो जायगा ।
Categories: समाचार